पति ने मोबाइल पर चेट करने से रोका, बच्चा संभालने को कहा तो लगा ली फांसी


इंदौर। पति ने पत्नी को मोबाइल पर चेट करने से रोका और आठ माह के बच्चे को संभालने को कहा तो वह गुस्से मे आ गयी और फासी लगा कर जान दे दी। बाणगंगा पुलिस के अनुसार नेहा पति गोविंद 24 वर्षीय ने फासी लगा के जान दे दी।  3 साल पहले दोनो ने प्रेम विवाह किया था। नेहा नौकरी करती थी।  लेकिन बेटा होने के बाद उसकी नौकरी छुडवा दी थी। नेहा अपने बच्चे को संभालने बजाय मोबाइल पर घंटो चेट किया करती थी। मंगलवार को भी उसे कहा की ज्यादा चेट ना करे और बच्चे पर ध्यान दे। इतना कह कर पति दुसरे कमरे मे चले गया। थोडी देर बाद लोटा तो पत्नी फंदे पर थी। उसने बच्चे के सामने ही फासी लगा ली।