हेड कांस्टेबल पत्नी की ड्रेस और कार्ड से प्रेमिका को बना दिया पुलिस वाली, करने लगे लोगों से वसूली



  • आजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी ट्रेवल एजेंट

  • हेड कांस्टेबल पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने लगा था प्रेमी

  • इंदौर.हेड कांस्टेबल पत्नी की ड्रेस और आईकार्ड को प्रेमिका के नाम से तैयार करवाकर वसूली करने वाले एक प्रेमी जोड़े को आजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयुवक ट्रेवल एजेंट है और उसकी पत्नी पीटीसी में हेड कांस्टेबल के पद पर हैं। उसने मूसाखेड़ीमें रहने वाली एक महिला को प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसे पत्नी की पुलिस ड्रेस और आईकार्ड दे दिया।बाद में दोनों ने साथ में घूमकर कई लोगों को पुलिस वाली बनकर धमकाया और वसूलियां भी कीं। क्राइम ब्रांच और आजाद नगर पुलिस उन पीड़ितों को तलाश कर रही है।


    आजाद नगर टीआई संजय शर्मा के मुताबिक पकड़ाएआरोपी का नाम जितेंद्र राय है। इसकी पत्नी पुलिस महाविद्यालय में हेड कांस्टेबल है। उसने शिकायत की थी कि पति उसे छोड़कर मूसाखेड़ी में रहने वाली संगीता के साथ रहता है।उसने प्रेमिका कोपुलिस वाली बनाकर रखा है।मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की तो पता चला जितेंद्र का ट्रैवल्स का काम है। उसने संगीता के साथ प्रेम संबंध बनाकर उसे पत्नी की पुलिस की ड्रेस औरआईकार्ड पर फोटो बदलकर हेड कांस्टेबल बना दिया है। इसी के आधार पर दोनों कहीं भी साथ घूमने जाते थे तो संगीता हेड कांस्टेबल बनकर लोगों पर पुलिसिया रौब जमाती थी। वेकई लोगों को धमकाकर वसूलियां कर चुके हैं। दोनों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की तो पता चला जितेंद्र का ट्रैवल्स का काम है। उसने संगीता के साथ प्रेम संबंध बनाकर उसे पत्नी की पुलिस की ड्रेस औरआईकार्ड पर फोटो बदलकर हेड कांस्टेबल बना दिया है। इसी के आधार पर दोनों कहीं भी साथ घूमने जाते थे तो संगीता हेड कांस्टेबल बनकर लोगों पर पुलिसिया रौब जमाती थी। वेकई लोगों को धमकाकर वसूलियां कर चुके हैं। दोनों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।