दिल्ली से काम सीखने आए 26 साल के युवक की चक्कर खाकर गिरने से मौत, हार्ट अटैक की शंका


इंदौर.दिल्ली से एक कंपनी में ट्रेनिंग पर आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह सुबह पानी पीकर काम पर आया था तभी चक्कर खाकर गिर पड़ा। पुलिस ने कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई है।


भंवरकुआं पुलिस के अनुसार मृतक अर्जुन (26) पिता आनंद कुमार निवासी बहराइच (यूपी) है। वह दिल्ली की एक कंपनी में काम करता था और इंदौर में अपने परिचित की पहचान पर पालदा स्थित मणीभद्र इंटरप्राइजेस में ट्रेनिंग पर आया था।


कंपनी संचालक भूपेंद्र बाफना ने बताया उनके यहां एल्युमिनियम पर अलग-अलग कलर के बाद बफरिंग का काम होता है। अर्जुन कंपनी में ही रहता था। वह काम सीखकर दीपावली पर दिल्ली जाने वाला था। नवंबर में उसकी शादी तय थी। कर्मचारियों ने बताया वह सुबह उठा और पानी पीकर काम देखने जाने लगा, तभी चक्कर खाकर गिर पड़ा। उसे एमवाय अस्पताल ले ग लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शंका है कि उसकी हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।