इंदौर. खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो साल पहले मंदबुद्धिबेटी कीमौत हो जाने के बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी। उसने शराब पीना शुरू कर दिया था और परिजनों से मारपीट करने लगी थी।गुरुवार रात को भीशराब पीकर वह सो गई थी, सुबह पति काम पर निकल गया। कुछ समय बाद बच्चों ने बताया कि मां फंदे पर लटकी हुई है। पुलिस से मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पति नरेश वर्माने बताया पत्नी मीना वर्मा निवासी देवकी नगर खजरानाकी दो साल से मानसिक हातल ठीक नहीं थी। दो साल पहले बेटी नैंसी की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी। वह शराब पीने लगी थी और हर किसी से लड़ती थी। कई बार तो हम पर भी हाथ उठाया।वहबहकी-बहकी बातें करती थी, वह अकसर कहती थी कि मुझे सपने में बेटी दिखाई दे रही है और अपने साथ आने का कह रही है। गुरुवार रात को भी उसने शराब पी थी, जिस कारण मैं सुबह उसे उठाए बिनाअपने काम पर चला गया। कुछ समय बाद बच्चे का फोन आया कि मां फंदे पर लटकी है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।